प्रिय भक्त गण ,
जय गौर हरी , हरे कृष्ण ,
कृपया भगवान् श्री श्री राधा कृष्ण, श्रीश्री गौर निताई श्रील प्रभुपाद, एवं गौर भक्त वृन्द का आशीर्वाद स्वीकार करें.
श्रीमद भगवद गीता के प्रचार के लिए गीतालय प्रारम्भ करने हेतु आपकी रूचि के लिए धन्यवाद,
गीतालय प्रारंभ करने हेतु कोऑर्डिनेटर बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं
अ. आपने श्री वृन्दावन चन्द्र दास जी द्वारा भगवद गीता पर १४ घंटे का फाउंडेशन कोर्स सुना है
आ. आप १६ माला का नियमित जाप करते हैं |
इ. आप चार नियमों का पालन करते हैं
गीतालय के लिए अन्य आवश्यकताएं
– गीतालय कक्षा के लिए व्यक्तियों के एक साथ बैठने का स्थान
– व्याख्यान के वीडियो या ऑडियो देखने या सुनने का उपकरण
गीतालय कक्षाओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए योग्यता – केवल भगवद गीता को समझने में रूचि
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें 72-100-82-100 , 92 1053 1053 , contact@givegita.com